सर्व भार्गव एकता एवम् विकास समिति के संस्थापकों ने सर्वप्रथम 08 सितम्बर 2016 को सामाजिक कार्यों के सफलतापूर्वक संचालन हेतु एक मीटिंग का आयोजन किया गया । इसमें सर्व भार्गव एकता एवं विकास समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया । निर्णय संख्या 1 इस कार्य कारिणी के कुल 15 सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया
ये पदाधिकारी निम्नुसार होंगे -- 1 संरक्षक एक 2 अध्यक्ष एक 3 उपाध्यक्ष एक 4 सचिव एक 5 उपसचिव एक 6 कोषाध्यक्ष एक 7 संगठन मंत्री एक एवं अन्य 8 सदस्य
निर्णय संख्या 2 उक्त्त कार्यकारिणी एक संविधान का निर्माण करेगी जो अनुमोदन के पश्चात निर्धारित दिनांक को लागु होगा
दिनाक 18 september 2016 को सर्व भार्गव एकता एवं विकास समिति की एक मीटिंग का आयोजन किया गया इसमें सर्वप्रथम मीटिंग संख्या एक के प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया तत्पश्चात इस समिति के निम्नानुसार निर्णय लिए
निर्णय संख्या 1 निम्नानुसार पदाधिकारियो को मनोनीत किया गया 1 संरक्षक श्री झंडू राम गौड भार्गव नवलगढ़ झुंझुनू 2 अध्यक्ष श्री मुकेश कोठारी नुआ झुंझुनू 3 उपाध्य्क्ष डॉक्टर श्री चन्द्र शेखर भार्गव झुंझुनू 4 सचिव श्री सुभाष चन्द्र गौड 5 उप सचिव श्री देवीदत्त भार्गव झुंझुनू 6 कोषाध्यक्ष श्री राजेंद्र प्रसाद जोशी माउंट आबू सिरोही 7 संगठन मंत्री श्री मनीष भार्गव चुरू एवं अन्य 8 सदस्यों का मनोनयन कर लिया गया
निर्णय संख्या 2 समिति द्वारा निर्धारित की गई एक नियमावली जो समिति का संविधान नाम से संलग्न है का अनुमोदन कर दिया गया इन अनुमोदनो के पश्चात कुछ अन्य निर्णय लिए गए जो अग्रानुसार है निर्णय संख्या 1 ---18 सितम्बर 2016 को अनुमोदित संविधान को और अधिक उपयोगी और एवं व्यावहारिक बनाने के उद्देश्य से सत्र 2016-2017 में समाज के सभी बन्धुओं एवं स्थानीय भार्गव संस्थाओं से सुझाव आमंत्रित किये गये थे और सभी प्राप्त सुझावों की समीक्षा “संविधान समीक्षा उपसमिति” द्वारा की गयी। निर्णय संख्या 2 सर्व भार्गव एकता एवं विकास समिति का रजिस्ट्रेशन करवाया जावे निर्णय संख्या 3 सर्व भार्गव एकता एवं विकास समिति की एक वेबसाइट बने जावे
दिनांक 28/09/2016 को नवलगढ़ में एक मीटिंग हुई इस मीटिंग में सदन में प्रत्येक धारा अनुसार गहन विचार-विमर्श के उपरान्त संशोधित संविधान को अनुमोदित किया गया, जिसका अन्तिम रूप दिनांक 30.10.2016 को इसे लागु कर दिया गया । निर्णय संख्या दो सर्व भार्गव एकता एवं विकास समिति के रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही सुरु की जावे निर्णय संख्या 3 वेबसाइट बनाने की कार्यवाही सुरु की जावे
30 /10 /201 6 को पुनः एक मीटिंग हुई इसमें आगामी दिनांक 10 /09/ 201 7 को झुंझुनू ,में एक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जावे इसी दिन वेबसाइट का लोकार्पण किया जावे सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों को भार्गव गौरव पदक तथा सीनियर्स को भृगुवर श्रेष्ठ उपाधि से सम्मानित किया जावे
दिनांक 10/09/17 को सर्व भार्गव एकता एवं विकास समिति का अधिवेशन अम्बेडकर भवन झुंझुनू में हुआ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि च्यानंमल भार्गव असिस्टेंट डायरेक्टर शिक्षा विभाग बीकानेर ने की इस कार्यक्रम 75 % एवं इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले उच्च माध्यमिक परीक्षा 201 7 के विद्यार्थियों को तथा राजकीय कर्मचारियों बैंक सेवा केर्मचारियो को सम्मानित किया गया उपस्थित सदस्यों एवंम समाज बंधुओ को वेबसाइट पर रजिस्टर करने का आग्रह किया गया तब से प्रक्रिया आज तक जा री है और निरंतर जारी रहेगी